(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। एम.एल.के. पीजी कालेज बलरामपुर सभागार में जेनस इनिशिएटिव की ओर से स्कालरशिप वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, समाजसेवी व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम, महाविद्यालय प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव बी के सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय, डिवाइस हार्ट हास्पिटल के डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव, सीएमएस संयुक्त जिला चिकित्सालय डा. प्रवीण श्रीवास्तव व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डा0 राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण करके किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने स्कालरशिप प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि जेनस द्वारा किये जा रहे यह कार्य सराहनीय है। जरूरतमंद व प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने जेनस के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाकर अपने सपनो को साकार करने का पूरा प्रयास करना चाहिए। जेनस के संस्थापक व डिवाइन हार्ट हास्पिटल के निदेशक डा0 पंकज श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्य एवं कार्य विवरण पर प्रकाश डाला। उन्होंने अवगत कराया कि संस्था द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन लिखित व साक्षात्कार के बाद किया जाता है तथा 03 वर्षों तक प्रतिवर्ष 12000 रुपये स्कालरशिप प्रदान किया जाता है। उन्होंने भविष्य में युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजिटल देवीपाटन योजना चलाने की बात कही। इस दौरान जेनस की ओर से उत्कृष्ट सेवा करने वाले चिकित्सक, समाजसेवियों व पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट डा0 देवेन्द्र कुमार चैहान ने किया। स्कालरशिप प्राप्त करने वालों में विनय कुमार जायसवाल, अर्चना वर्मा, राहुल पाल, अनामिका त्रिपाठी, काजल श्रीवास्तव व रागिनी यादव सम्मिलित हैं। समाजसेवियों व चिकित्सकों में सम्मान प्राप्त करने वालों में डा0 प्रांजल त्रिपाठी, डा0 देवेश श्रीवास्तव, डा0 राकेश चंद्र, प्रदुम्न सिंह, डा0 राजीव रंजन, परितोष सिन्हा, महेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव आदि सम्मिलित रहे।
जेनस इनिशिएटिव की ओर से किया गया स्कालरशिप समारोह का आयोजन
Read Time4 Minute, 3 Second