जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 17 वांछित/वारण्टी गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time7 Minute, 0 Second

नीरज अवस्थी
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली नगर, रामकोट, इ.सु.पुर, तालगांव, मिश्रित, रामपुर कलां, पिसावां, नैमिषारण्य, मछरेहटा व महमूदाबाद की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोगो व मा. न्यायालय में प्रचलित वादो से संबंधित कुल 17 वांछित/वारण्टियो को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। विवरण निम्नवत है-
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2801517/14 में वारण्टी अशोक कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ऊंचा टीला थाना कोतवाली नगर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना रामकोट पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1007/03 में वारण्टी राम किशुन पुत्र प्रीतम लोध निवासी भटपुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर व अपराध संख्या 498/09 में वारण्टी राधेश्याम लोहार पुत्र जगदेव लोहार निवासी जमदुवा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना इ0स0पुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना इ0स0पुर0 पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 263/13 में वारण्टी संतराम पुत्र नारायन निवासी थाना व कस्बा इ0स0पुर सीतापुर व वाद संख्या 44/23 में वारण्टी हरसहाय पुत्र छोटेलाल निवासी छतौना थाना इ0स0पुर0 सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना तालगांव पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 34/16 में वारण्टी 1.मूलचन्द्र पुत्र झब्बू 2.महेश पुत्र भगवानदीन निवासीगण थाना व कस्बा थाना तालगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना रामपुर कलां पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 324/06 में वारण्टी नारायण पुत्र बिन्द्रा निवासी ग्राम बेहटा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना मिश्रित पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1861/21 में वारण्टी गंगाराम पुत्र छबीले निवासी खिदौरा मजरा रौसिंहपुर थाना मिश्रित जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना पिसांवा पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना पिसांवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 57/23 धारा 354/323 भादवि व 9m/10 पास्को एक्ट में वांछित युसूफ पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम बड़ा सहुवापुर थाना पिसांवा सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।थाना नैमिषारण्य पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 116/18 में वारण्टी रामलखन पुत्र सूबेदार निवासी कादीनगर थाना नैमिषारणय सीतापुर व वाद संख्या 2185/12 में वारण्टी राजू पुत्र मौला निवासी लक्ष्मननगर थाना नैमिषारण्य सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1310/18 में वारण्टी 1.रामपाल पुत्र अंबर 2.अजय पुत्र अंबर निवासीगण ग्राम इंदलपुर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तारः – थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 109/23 धारा 363 भादवि में वांछित व प्रकाश मे आये कुल 03 अभियुक्तों 1.जगदीश पुत्र राजाराम 2.गौरी उर्फ पार्वती पत्नी जगदीश निवासीगण कुम्हारनपुरवा थाना बिसंवा सीतापुर व 3.लक्ष्मी राजवंशी पुत्र रघुनाथ निवासी शाहपुर थाना बिसंवा सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभि0 जगदीश उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद तंमचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोटर साइकिल UP 34 BJ 2562 हीरो होन्डा स्पेलेन्डर बरामद हुई है। कार्यवाही के सम्बन्ध में धारा 302/201 भादवि व 25(1-B) A ACT की बढोत्तरी कर अभि0गण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।

Next Post

‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0’ लागू, पूरी तरह डिजिटल हुई योजना

(संदीप […]
👉