नीरज अवस्थी
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछित/वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली देहात, हरगांव, इमलिया सुल्तानपुर, तालगांव, कमलापुर, मछरेहटा, बिसवां की पुलिस टीमो द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित विभिन्न वादो से संबंधित कुल 17 वारण्टियों तथा थाना तंबौर, महमूदाबाद व रामपुर मथुरा की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियोगो से संबंधित कुल 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत है-
.थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 4394/21 में वारण्टी अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी ग्राम शाहमहोली थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना हरगांव पुलिस द्वारा 06 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 677/23 में वारण्टी 1.अनिल पुत्र बालकराम 2.बालकराम पुत्र जोखे निवासीगण ओझियापुर थाना हरगांव सीतापुर , वाद संख्या 675/23 में वारण्टी 1.संदीप पुत्र रामबिहारी 2.जुगुल किशोर पुत्र रामबिहारी निवासीगण कटेसर थाना हरगांव सीतापुर व वाद संख्या 680/23 में वारण्टी 1.आशीष पुत्र लेखराम 2.जगदीश पुत्र सूर्यबली निवासीगण लक्ष्मनपुर थाना हरगांव सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना इ0स0पुर पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना इ0स0पुर0 पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 226/18 में वारण्टी रमाकान्त पुत्र मुलायम निवासी पड़रवा थाना इ0स0पुर व वाद संख्या 43/23 में वारण्टी राकेश पुत्र रामेश्वर निवासी नकरहिया थाना इ0स0पुर सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना तालगांव पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 207/2000 में वारण्टी 1.अमरीश पुत्र जगन्नाथ नि0 गोकुलपुर थाना तालगांव 2.अयूब पुत्र सादिक अली नि0 जीतामऊ थाना तालगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना कमलापुर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 64/17 में वारण्टी गुल्लू पुत्र इंद्रकुमार नि0 पलिया मजरा सरैयाबल्देव थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना बिसवां पुलिस द्वारा 02 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 254/18 में वारण्टी 1.तौकीर खान 2.तौहीद खान पुत्रगण शफातुल्ला खान नि0 सरैया माफी थाना बिसवां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना मछरेहटा पुलिस द्वारा 03 वारण्टी गिरफ्तारः – थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1246/20 में वारण्टी 1.रामप्रसाद पुत्र भोंदी 2.रामदत्त पुत्र रामप्रसाद निवासीगण ग्राम दुधारा थाना मछरेहटा सीतापुर व वाद संख्या 641/15 में वारण्टी बबलू पुत्र छोटकन्न निवासी ग्राम टोडरपुर थाना मछरेहटा सीतापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना तम्बौर पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना तम्बौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 85/23 धारा 354/452/504 भादवि में वांछित शमशाद पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम बढ़ईडीह को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।थाना महमूदाबाद पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 22/23 धारा 379/411 भादवि व 4/10 उ0प्र0 वन सरक्षण एक्ट व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण एक्ट में वांछित अभि0 कन्हैया लाल पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी बनेहरा बीरबल थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
10. थाना रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तारः – थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 51/23 धारा 306 भादवि में वांछित अलीहसन पुत्र मो0 सद्दीक नि0 ग्राम चांदपुर थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।