(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में साधन सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को यूरिया, डी0 ए0पी0, एवं पोटाश इत्यादि रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है। खरीफ अभियान वर्ष 2022- 23 में उर्वरक वितरण का लक्ष्य 36442 मै0टन के सापेक्ष 31750 मै0टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 87 प्रतिशत है एवं रबी अभियान वर्ष 2022-23 में 40684 मै0 टन लक्ष्य के सापेक्ष 37055 मै0टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 88.62 प्रतिशत है।
इसी प्रकार 160 साधन सहकारी समितियों के माध्यम से कृषक सदस्यों को अल्पकालीन फसली ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 8400 लाख रुपये ऋण वितरण के सापेक्ष अद्यतन 8025.52 लाख रुपये का ऋण वितरण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 95.54 प्रतिशत है। जनपद रायबरेली में उ0प्र0 सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लि0 की 07 शाखाओं के माध्यम से कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में 104 लाभार्थियों को 214.77 लाख रुपये का दीर्घकालीन कृषि ऋण उपलब्ध कराया गया है तथा सहकारिता विभाग द्वारा क्रय एजेन्सी पी0सी0 एफ0 के माध्यम से मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय केन्द्र संचालित किये जाते है। रबी विपणन वर्ष 2022- 23 में 1997.770 मै0 टन गेहूं की खरीद की गयी।
सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों किया जा रहा लाभान्वित
Read Time2 Minute, 2 Second