आबकारी दुकानों का ई-लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया व्यवस्थापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। दिनांक 28 फरवरी, 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद बलरामपुर में आबकारी दुकानों की नवीनीकरण के पश्चात् अवशेष अव्यवस्थित देशी शराब की 06, विदेशी मदिरा की 01 तथा भांग की 03 दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी प्रणाली द्वारा किया गया। ई-लाटरी के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य व जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक अनन्त कुमार मिश्र, आबकारी समस्त स्टाफ मौजूद रहे। जनपद की देशी शराब धुसाह अनुसुइया गुप्ता, नथुनि यामोड राम सवेरे, बल्देव नगर प्रमोद कुमार मिश्रा, बाडहरा कोट दिलीप चन्द्र त्रिपाठी, मुजहनी मनीष कुमार सिंह तथा समदा रेखा देवी, विदेशी मदिरा रमईडीह उमां शकर त्रिपाठी व भांग बलराम पुर चैराहा, तुलसीपुर किशन गुप्ता, महराजगंज तराई किशन गुप्ता तथा पचपेड़वा पुरानी बाजार महेश कुमार के नाम से आवंटित हुई। केवल 01 देशी शराब की दुकान सिविल लाइन जिसका वार्षिक कोटा 1,22,088 ब0ली0 है, व्यवस्थित होने से अवशेष रह गयी है, अगले चरण में व्यवस्थित करायी जायेगी। भांग की 07 दुकानें व्यवस्थित होने से अवशेष है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि होली के दृष्टिगत शासन के निर्देशों पर जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में पुलिस, प्रशासन व आबकारी की संयुक्त टीम गठित करते हुये अवैध शराब के विरुद्ध धर पकड़ हेतु दिनांक 01 मार्च से 15 मार्च, 2023 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा जिसमें अवैध शराब के करोबारियों के विरुद्ध तथा अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण भी किया जायेगा। दुकान पर अवैध मदिरा पायी जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सहारा निवेशकों के पक्ष में आंदोलन के तिरपनवें दिन मिली सफलता

(बीके […]
👉