18, 2023
शाहनवाज प्रधान शुक्रवार शाम मुंबई में एक पुरस्कार समारोह अटेंड कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गए। दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाहनवाज के निधन पर मिर्जापुर की स्टार कास्ट और उनके अन्य दोस्तों ने दुख प्रकट किया है।
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में काम कर चुके अभिनेता शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं रहे। शुक्रवार शाम को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। अभिनेता यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान के निधन की पुष्टि की है। बता दें, शाहनवाज प्रधान ने ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू भैया के ससुर का किरदार निभाया था। शाहनवाज प्रधान शुक्रवार शाम मुंबई में एक पुरस्कार समारोह अटेंड कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गए। दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शाहनवाज के निधन पर मिर्जापुर की स्टार कास्ट और उनके अन्य दोस्तों ने दुख प्रकट किया है।
यशपाल शर्मा ने शेयर किया पोस्ट
शाहनवाज प्रधान को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा उस दौरान उनके खास दोस्त और अभिनेता यशपाल शर्मा भी वहां मौजूद थे। यशपाल ने ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शाहनवाज के निधन की पुष्टि की है। अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज मुम्बई में ये प्रोग्राम अटेंड किया …बड़ा अच्छा चल रहा था सब … Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ को कुछ अटैक आया … सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर कोकिला बेन हॉस्पिटल जो सबसे नज़दीक था ले जाया गया लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए …. ये है हमारी ज़िंदगी का कड़वा सत्य …. इंसान किन घमण्डों में जीता है और जीवन क्या है ……. ख़ैर प्रोग्राम ठीक से ख़त्म हुआ पर एक जीवन चला गया ….. इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आँखों के सामने एक जीवन ख़त्म हो गया …. कुछ ख़ाली ख़ाली सा लग रहा है …. रीटा की को सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख ज़िंदगी भर सालता रहेगा …. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे …।’
यशपाल शर्मा के अलावा प्रधान के साथ काम कर चुके अभिनेता राजेश तैलंग ने ट्वीट कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के ज़हीन इंसान और कितने बेहतर अदाकर थे आप । मिर्जापुर के दौरन कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’
इसे भी पढ़ें: Kiara Advani की मेंहदी का लहंगा है बेहद खास, Manish Malhotra ने बनाने के लिए किया था हाथी के दांतों का इस्तेमाल
कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं शाहनवाज प्रधान
शाहनवाज प्रधान का फिल्मी करियर काफी लंबा, जिसमें उन्होंने कई फिल्मों, शो और वेब सीरीज में काम किया है। फिल्मों की बात करें तो अभिनेता एम एस धोनी:द अनटोल्ड स्टोरी, खुदा हाफिज, रईस और फैंटम में नजर आ चुके हैं। वहीं वेब सीरीज की बात करें तो शाहनवाज ने मिर्जापुर, द फेमिली मैन और होस्टेजेस में नजर आ चुके हैं।