ईवीएम/वीवीपैट के जागरूकता हेतु 7 स्थल निर्धारित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 48 Second

रायबरेली। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संबंध में व्यापक जन जागरूकता के लिए तथा वोटिंग सिस्टम एवं वी0वी0 पैंट के व्यवहारिक पहलुओं को आम जनता के समक्ष प्रदर्शन किये जाने हेतु जनपद स्तर पर व समस्त तहसील स्तर के तहसीलदार कार्यालयो पर ईवीएमध्वीवीपैट के जागरूकता केंद्र स्थल निर्धारित किये गये है। जिसमें जनपद स्तर-जिला मुख्यालय के संयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी सीडी-1 मनोज कुमार पाण्डेय मो0नं0 8707014086 व अनुदेशक आई0टी0आई0 रायबरेली राम बहादुर यादव मो0नं0 6392464463 को नामित अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसील स्तर-सदर तहसील में प्रदर्शन कार्य के लिए अनुदेशक आई0टी0आई0 विजय सिंह मो0न0 9027273529, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड मो0नं0 9807215265 को नामित अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार लालगंज तहसील में प्रदर्शन कार्य सहायक अभियन्ता जल निगम संतोष कुमार दिवाकर मो0नं0 8948921827 व अनुदेशक आई0टी0आई0 ओमप्रकाश यादव मो0नं0 7376021392, डलमऊ तहसील में प्रदर्शन कार्य ए0ई0 शारदा सहायक खण्ड-6 रायबरेली अमरकान्त मिश्रा मो0नं0 9540653473, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रायबरेली उत्कर्ष सिंह मो0नं0 9452751127, ऊँचाहार तहसील में प्रदर्शन कार्य ए0ई0 शारदा सहायक खण्ड-6 रायबरेली कृष्ण चन्द्र मो0नं0 9454414445, अनुदेशक आई0टी0आई0 प्रमोद कुमार मो0नं0 9455067382, सलोन तहसील में सहा0 अभि0 शारदा खण्ड-45 रायबरेली प्रशांत कुमार वर्मा मो0नं0 9650044472, अनुदेशक आई0टी0आई0 शिव कुमार मो0नं0 9650166644 नामित अधिकारी नियुक्त एवं तहसील महराजगंज के तहसीलदार कार्यालय में सहा0अभि0 सिंचाई खण्ड जय प्रकाश मो0नं0 8218177195 व ए0ई0 नलकूप खण्ड अंकित शुक्ला मो0नं0 9454414456 को ईवीएमध्वीवीपैट जागरूकता हेतु नामित अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक ईवीएमध्वीवीपैट जागरूकता स्थल पर नामित अधिकारी ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन कार्यालय दिवस एवं समयावधि में करेंगे तथा प्रत्येक दिन प्रदर्शन में प्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट को तहसील स्तर पर बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखेगें तथा प्रत्येक दिन कार्य प्रारम्भ पर निकालेंगें जबकि जिला स्तर पर स्थापित ईवीएमध्वीवीपैट जागरूकता स्थल पर प्रदर्शन होने वाली ईवीएम तथा वीवीपैट को कोषागार रायबरेली में संरक्षित करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी निर्वाचन रायबरेली द्वारा दी गई है।

Next Post

E-Paper 29 November 2021

CLICK […]
👉