दंत स्वास्थ्य चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 40 Second

(तौहीद अंसारी) माघ मेला प्रयागराज रिजर्व पुलिस लाइंस के मानसरोवर सभागार में दिनांक 16.02.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस की अध्यक्षता में इंडियन डेंटल एसोसिएशन के द्वारा दंत स्वास्थ्य चिकित्सा जाग- रूकता शिविर का आयोजन किया गया। मानसरोवर सभागार में आयोजित जागरूकता शिविर में दंत विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारियों को तंबाकू, सिगरेट के इस्तेमाल से कैंसर जैसे जानलेवा दुष्प्रभावों के बारे में सभी को बताकर, जागरुक किया गया। दंत विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया कि दांतो के बीच ‘जर्म बिल्ड अप’ को नियमित रूप से साफ करने से दांतो में होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। साथ ही दांतों में दर्द की असुविधा महसूस होने पर दंत चिकित्सकों से सलाह लेकर जांच करा सकते हैं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से आप अपने दांतो को बेहतर स्थिति में रख सकते हैं। जैसे रोचक सुझाव भी दिए गए। जागरूकता गोष्ठी के उपरांत वरिष्ठ दंत चिकित्सकगणों द्वारा पुलिस कर्मियों का दंत परीक्षण शिविर भी चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अपनी दांतों की जांच कराकर परामर्श प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. अमित शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश सचिव सचिन प्रकाश, प्रयागराज शाखा अध्यक्ष रंजन बाजपेई, डा. संदीप शुक्ला, डा0 आशुतोष सिंह, डा. ए पी सिंह के साथ पुलिस विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा द्वारा सभी वरिष्ठ दंत चिकित्सकगण का आभार प्रकट किया गया।

Next Post

आठ साल से फरार हत्या के सजायाफ्ता कैदी को एसटीएफ ने गुजरात से दबोचा

(मो0 […]
👉