जनपद उन्नाव में हुई लूट की घटना का अनावरण, लूट के सामान सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 53 Second
राममिलन शर्मा
रायबरेलीअपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 23 नवम्बर 2022 को सर्विलांस/एसओजी टीम रायबरेली  व  थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा थाना मौरांवा जनपद उन्नाव पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 555/22 धारा-392 भादवि से संबंधित अभियुक्तगण 01. सतनाम उर्फ बट्टा पुत्र सुखराज वर्मा निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 02.उमेश कुमार उर्फ बड़े पुत्र आशाराम निवासी गढ़ी का पुरवा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 03.लवकुश पुत्र सुरेश कुमार निवासी गोमीखेड़ा थाना गुसाईगंज लखनऊ, 04.आदित्य कुमार यादव पुत्र जागेश्वर यादव निवासी जोराबर खेड़ा बहादुर नगर थाना शिवगढ़ रायबरेली को थानाक्षेत्र के शारदा नहर पटरी खसपरी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की निशानदेही से 52 गत्ता पान मसाला, 10 अदद झाल तम्बाकू, पिकप वाहन संख्या UP32MN0556, महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 बरामद कर मुअसं-477/2022 धारा 41,102,411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
पूछताछ का विवरण-
कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त सतनाम द्वारा बताया गया कि मै श्री गंगा ट्रांसपोर्ट कम्पनी न्यू गटौरा लखनऊ मे ड्राइबरी का काम करता था। इस कम्पनी मे कई अन्य गाड़िया भी है। ये सभी गाड़िया नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनी नगर लखनऊ स्थित जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी मे पान मसाला सप्लाई/ढुलाई के काम मे लगी है। इन्ही का एक वाहन संख्या यूपी-32,केएन-8178 को मै लगभग 03 वर्ष से चला रहा था, मैने अपने साथियों के साथ दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को श्रीगंगा ट्रांस्पोर्ट कम्पनी के वाहन संख्या यूपी-32,केएन-2770 के चालक रामसहाय द्वारा भरतकूप(चित्रकूट) ले जा रहे पान मसाला को लूटने की योजना बनाई,  इस योजना मे जयश्री ट्रेडिंग कम्पनी का मुंशी साजन भी सम्मिलित था। जिसका काम मुझे GPS के आधार पर गाडी का लोकेशन बताना था, जिसके एवज मे उसे भी हिस्सा मिलता था। मुंशी साजन द्वारा ही बताया गया कि दिनाँक 20 नवम्बर 2022 को ड्राइबर रामसहाय गोदाम से गाड़ी लेकर निकल गया है, जिसपर पान मसाला लदा हुआ है, जो भरतकूप चित्रकूट जा रहा है। यह जानकारी होने पर मै अपने साथियों के साथ गोसाईगंज लखनऊ मे एकत्रित होकर वहा से लवकुश की महेन्द्रा लोगान कार वाहन संख्या UP32CV1044 से कालूखेड़ा के पास सडक किनारे खडे हो गये,  मुंशी साजन द्वारा मुझे फोन पर माल लदे वाहन की लोकेशन GPS के माध्यम से लगातार दे रहा था, थोड़ी देर बाद माल लदा वाहन जैसे ही कालूखेड़ा के पास पहुचा हम लोगो ने अपनी महिन्द्रा कार को माल लदे वाहन के पीछे लगा दिया। मौरावां कस्बा क्रास करने के बाद जब पीकप गाडी सूनसान इलाके मे पहुची तो हम लोगो ने मौका देखकर अपनी कार को माल लदे वाहन के आगे लगाकर रोक दिया मेरे दो साथियों विशाल व धर्मेन्द्र ने माल लदे वाहन के ड्राइबर रामसहाय को कब्जे मे लेकर अपनी महिन्द्रा कार मे बिठाकर काफी आगे ले जाकर सूनसान जगह पर छोड़ दिया और पान मसाला की गाडी लेकर हम लोग चले गए
नोटः-पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु एसओजी/सर्विलांस/मिलएरिया पुलिस टीम को 25,000/-रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।
Next Post

जिला अस्पताल में चल रही क्लबफुट क्लीनिक का एसबीआई फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने किया दौरा 

(राममिलन […]
👉