प्रमुख सचिव बेसिक/माध्यमिक शिक्षा ने परीक्षा केंद्रों व कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

(राम मिलन शर्मा)
रायबरेली। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित परीक्षायें 16 फरवरी की प्रथम पाली संकेतांक 801 प्रारम्भिक हिन्दी 802 की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुयी। परीक्षा में प्रमुख सचिव (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा) श्री दीपक कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्र एस0 एम0 शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, बाबू गंज रायबरेली एवं डा0 भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज सवैयाधनी ऊँचाहार रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस0एन0 शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, बाबूगंज रायबरेली में पंजीकृत 401 बालक व बालिकाओं में से 184 बालक व 208 बालिका उपस्थित रहे और 14 बालक व 02 बालिका अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार डा0 भीमराव अम्बे- डकर इण्टर कालेज सवैयाधनी ऊँचाहार में पंजीकृत 470 में से 312 बालक व 136 बालिका उपस्थित पाये गये और 15 बालक व 07 बालिका अनुपस्थित पाये गये। दोनों केंद्रों में समस्त व्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त पायी गयी।
इसी दौरान प्रमुख सचिव (बेसिक/माध्यमिक शिक्षा) श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रायबरेली में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपदीय कन्ट्रोल रूम समस्त परीक्षा केन्द्र व संकलन केन्द्र तथा राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम की कनेक्टिविटी की गहन जांच की गई, जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम देखे गये। प्रमुख सचिव (बे0/ मा.शि.) द्वारा बोर्ड परीक्षा की समस्त व्यवस्थाओं की सराहना की एवं यथा आवश्यक सजगता के साथ परीक्षायें कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

Next Post

जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

(राम […]
👉