कोषागार विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में एनपीएस से संबंधित कार्यशाला का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। कोषागार विभाग बलराम पुर द्वारा आज विकास भवन सभागार में एनपीएस से संबंधित कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त विभाग के आहरण-वितरण अधिकारी लेखाकार मौजूद रहे।
मुंबई से आए हुए ट्रेनर दिलीप माथुर द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों से आए हुए आहरण- वितरण अधि कारियों लेखाकारों को एनपी एस से संबंधित विस्तृत जान कारी दी गई।
इस दौरान वरिष्ठ कोषा धिकारी विनोद कुमार द्वारा सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को जानकारी दी गई कि वह एनएसडीएल पोर्टल पर अपने-अपने लाग इन आईडी पासवर्ड से विभाग के समस्त एनपीएस कर्म- चारियों का प्रान नंबर डालकर 15 दिन पर डाटा चेक करते रहें जिससे लागइन पासवर्ड ब्लाक ना हो।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, कोषाधिकारी सहायक मनीष कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरी क्षक गोविंद राम, उपनिदेशक कृषि डाक्टर प्रभाकर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

शिवानी इंटर कालेज में इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया एसो. उ. प्र. कार्यकारिणी एवं भारत की प्रादेशिक बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न

(ज्योति […]
👉