डीएम ने यू0 पी0 बोर्ड-2023 परीक्षा के केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 24 Second

(सन्तोष उपाध्याय)
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में दिन गुरुवार से आयोजित हुई यू0पी0 बोर्ड- 2023 परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। यू0पी0 बोर्ड- 2023 परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रथम पाली में अचानक कैसरबाग स्थित सेंटिनियल इंटर कालेज, क्वींस एंग्लो संस्कृत इंटर कालेज व लालबाग स्थित इस्लामिया इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पहुँचे और वहां यू0पी0 बोर्ड- 2023 परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा। इसी प्रकार जिलाधिकारी अचानक द्वितीय पाली में शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज, ठाकुरगंज स्थित कालीचरण इंटर कालेज व राजकीय जुबली इंटर कालेज में परीक्षा की आनलाइन मानिटरिंग हेतु स्थापित कराए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम पहुँचे और कि गई व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पहुँच कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मानिटरिंग भी की गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम में जनपद के समस्त परीक्षा कक्षों की लाइव फीड की मानिटरिंग की जा रही है। सभी परीक्षा कक्षों के सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में है। किसी भी केंद्र से कोई भी अनियमितता की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जनपद स्तर पर 6 सचल दस्तों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के 127 केंद्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमें हाईस्कूल में 54907 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 48818 कुल 103725 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए गए कि शांतिपूर्ण ढंग से व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा कक्षों में टाइम देखने के लिए घड़ी व पर्याप्त प्रकाश/लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

Next Post

नगर पालिका के वार्डो की समस्याओं के निराकरण व टैक्स कलेक्शन के लिए लगाये जायेंगे कैम्प

(राम […]
👉