अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, गृहस्ती जलकर हुई खाक

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रविवार की दोपहर गांव से बाहर बने एक घर में अचानक आग लग गई । जिससे पूरा घर जलने लगा आस-पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया भागकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया है। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नजनपुर के सामने एकांत में बने घर का है। गुलरिहा गांव निवासी राम दुलारे पासी नजनपुर गांव के सामने अपने खेत के पास घर बनाकर करीब तीन दशक से निवास करते थे। रविवार की दोपहर घर के लोग बाहर खेत में काम करने गए थे। घर में छोटे-छोटे बच्चे थे। उसी समय अचानक घर में आग लग गई। रविवार को तेज चल रही पछुवा हवाओं के कारण आग ने जल्द से विकराल रूप धारण कर लिया। तब आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। इस बीच ग्रामीणों ने दमकल को फोन पर सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आसपास पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण आग बुझाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फिर भी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। किंतु तब तक पूरी गृहस्ती जलकर राख हो चुकी थी। एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। इस अग्निकांड में घर का सारा खाद्यान्न, कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गए है। जिसमे लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Next Post

बेहटा मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न

(अजय […]
👉