(संदीप सक्सेना) बलराम पुर। आगामी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष, शुचि- तापूर्ण ढंग से संपन्न कार्य जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केंद्र व्यवस्थापकांे की बैठक एम.एक.के. पीजी कालेज सभागार में डीएम डा. महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सभी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। केंद्र व्यवस्थापकां को प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पुस्तिका के रखरखाव आदि के बारे में बारीकियां डीआईओएस गोविंद राम द्वारा बताई गई।
बोर्ड परीक्षा में जनपद में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, बोर्ड परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 5 सचल दल बनाए गए हैं। बैठक में डीएम ने कहा की बोर्ड परीक्षा को शुद्धता पूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है, सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम एक बार फिर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें एवं यह सुनिश्चित कर ले कि वहां पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा एमपीपी इंटर कालेज में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सभी परीक्षा केंद्रों की मानिटरिंग बेहतर तरीके से किए जाने का निर्देश दिया।
उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र के निरीक्षण के दौरान खिड़कियों को सील कर दिए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, चंदन पांडे व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापकों की भूमिका है सबसे महत्वपूर्ण -डीएम
Read Time3 Minute, 16 Second