प्लाॅट बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट के रुप में आमंत्रित किए गए समाजवादी नेता बब्बन दुबे

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(मो. रिजवान) प्रयागराज। प्रयागराज के यमुना नदी किनारे स्थित महेवा पूरब पट्टी क्षेत्र में प्लाट कमेटी के युवकों द्वारा प्लाट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
मंगलवार 4 जनवरी को प्लाट बैडमिंटन नाइट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चीफ गेस्ट के रुप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बब्बन दुबे को आमंत्रित किया गया।
बब्बन दुबे ने बताया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टीम तूफान व पैशन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों के खेल को देखकर लिएंडर पेस और महेश भूपति की याद आ गई जिनकी जोड़ी ने अंतराष्ट्रीय टेनिस में डेविस कप से लेकर ग्रैंड स्लैम और विम्बलडन का खिताब हासिल किया था, ये कहा जा सकता है कि भारत में टेनिस की लोकप्रियता बढ़ाने में दोनों का अहम योगदान रहा है।
वह टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खेल रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करते हुए बब्बर दुबे ने कहा कि हमारे देश का भविष्य है और आगे चलकर क्षेत्र व शहर का नाम खिलाड़ी रोशन करेंगे।
प्लाट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 25 दिसंबर से प्रारंभ हुआ और 4 जनवरी को फाइनल मैच खेला गया करीब 10 दिवसीय चलने वाले इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में करीब 12 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच में तूफान स्पोटिंग व पैशन स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने भाग लिया। प्लाट बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रतिभाग कर रहे सभी खिला ड़ियों को प्रोत्साहन हेतु चीफ गेस्ट बब्बन दुबे द्वारा ट्राफी व ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

फरार चल रहे 25000 के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

(राममिलन […]
👉