हारिस खान एवं साक्षी शुक्ला का खेलों इण्डिया यूथ गेम्स में होने वाले हाकी प्रतियोगता में चयन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(अशफी खान) प्रयाग राज। ग्वालियर में आयोजित खेलों इण्डिया यूथ गेम्स में होने वाले हाकी टूर्नामेंट 4 फरवरी से 10 फरवरी तक खेल जायेगा इस प्रतियोगता में प्रयागराज के 2 प्रतिभा सामने आई जिसके 1 फरवरी को उत्तर प्रदेश की पुरूष और महिला हाकी टीम की घोषणा की गई जिसमें शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी प्रयागराज के हारिस खान, और साक्षी शुक्ला का चयन किया गया है। इस खबर को सुनते ही दोनो खिलाड़ियों के परिवार और एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक श्री शाहिद कमाल खान ने दोनो ही खिलाड़ियों को बधाई दी और उत्तर प्रदेश के हाकी महा सचिव श्री आर. पी. सिंह और श्री रजनीश मिश्रा का आभार व्यक्त किया। शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के हाकी कोच मोहम्मद जावेद और मोहम्मद आरिफ (शारीरिक प्रशिक्षक/हाकी कोच) ने अपने दोनों ही खिलाड़ियों से फोन पर बात करके बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन करने को उत्साहित किया।
शगुन स्पोर्ट्स एकेडमी के अन्य पदाधिकारियों में मुख्य रूप से श्री अकील अहमद, श्री मेराज अजीज, श्री दिलनवाज अहमद, श्री इमरान अंसारी, श्री पवन कुमार, श्री शाहबाज अहमद, श्री इमरान खान (अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी/एजी आफिस) सभी को बधाई दी।

Next Post

माघ मेला में बढ़े पर्यटन को देखते हुए एनडीआर एफ ने नाव संचालकों एवं श्रद्धालुओं को किया जागरूक

(तौहीद […]
👉