इटौंजा की इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में उतरी नशामुक्त तूफान इलेवन क्रिकेट टीम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 54 Second

(सौरभ श्रीवास्तव) इटौंजा लखनऊ। नगर पंचायत इटौंजा की मशहूर इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता के 30वें आयोजन में बुधवार को नया आगाज हुआ।
नशामुक्त तूफान इलेवन टीम के खिलाड़ियों ने आज नशे के खिलाफ चैका- छक्का मारकर सबको जागरूक किया नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लाक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चैहान ने नशा मुक्त तूफान इलेवन टीम के कप्तान विजय शुक्ल सहित सभी खिलाड़ियों को जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल की तरफ से सम्मानित किया। इसी कड़ी में उन्होंने समाज सेवी बलवीर सिंह राठौड़, इटौंजा थाने के इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार, कमेंटेटर राहुल द्विवेदी, प्रतियोगिता आयोजक श्रीकांत मिश्रा, अंपायर केपी सिंह, अमित सिंह व मीडिया प्रभारी जितेन्द्र राव को आंदोलन का अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें लालपत्र भेंट किया। नशामुक्त सेनानी नागेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि हम लोग समाज को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर रहे हैं। हम जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में पिछले छह महीने से नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं। विद्यालयों में नशामुक्त संकल्प सभाएं कर रहे हैं। साथ ही, हम सुदूर गाँवों में नशामुक्त चैपाल लगा रहे हैं। हम कथा-भागवत, जागरण, यज्ञ, मेला व खेल प्रतियोगिताओं में भी नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हैं। हम लोग बख्शी का तालाब विकासखंड से पूरे देश को नशामुक्ति का संदेश देने का सत्प्रयास कर रहे हैं चैहान ने बताया कि हमने बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी विजय शुक्ल की ‘तूफान इलेवन’ टीम को ‘नशामुक्त तूफान इलेवन’ टीम बनाकर मैदान में उतार दिया है। इस नशामुक्त टीम को आरआर परिवार प्रायोजित कर रहा है। आज सुबह 10 बजे हमारी नशामुक्त तूफान इलेवन टीम पहली बार इटौंजा के खेल मैदान में उतरी। हालाकि, हमारी नशामुक्त तूफान इलेवन टीम चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स क्लब से पराजित हो गई। परन्तु, भविष्य में हमारी टीम का प्रत्येक खिलाड़ी नशामुक्त ड्रेस में रहेगा।
हमारा हर खिलाड़ी नशे के खिलाफ चैका-छक्का मारेगा। जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने बताया कि इटौंजा में पिछले 30 वर्ष से इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। यह प्रतियोगिता बड़े स्तर पर आयोजित होती आ रही है। इसमें यूपी के अनेक जिलों की क्रिकेट टीमें खेलती हैं। इस वर्ष आरआर ग्रुप्स की नशा मुक्त तूफान इलेवन टीम ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

Next Post

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जूनोटिक रोग की बैठक सम्पन्न

(राममिलन […]
👉