(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’तथा ‘हर हाथ को काम’ के तहत राजकीय औद्यो गिक प्रशिक्षण संस्थान (बछ रावां) शिवगढ़, रायबरेली के संयुक्त तत्त्वाधान में एक दिव सीय रोजगार मेले का आयो जन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सुश्री तनुजा यादव, सहायक जिला रोजगार सहायता अ धिकारी द्वारा किया गया। उन्हों ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें सुश्री तनुजा यादव ने साथ-साथ रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन करने की जानकारी संस्थान के प्रशिक्षा र्थियों को दी गयी। कम्पनी प्रति निधियों द्वारा अपनी कम्पनी की सेवा शर्तों के बारे में जान कारी दी गयी। वाई.पी. रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरि यर मार्गदर्शन दिया गया।
मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 118 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु नराया सिक्यो रिटी एजेन्सी, पीपल ट्री आॅन लाइन प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रीटेक लि0 आदि कम्प नियों द्वारा कुल 63 अभ्यर्थियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया एवं कुछ कम्पनियों के चयन परिणाम आपेक्षित है। इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा सुश्री तनुजा यादव सहायक जिला रोजगार सहा यता अधिकारी ने रखी एवं सर्वेश कुमार राय कॅरियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवा योजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
राजकीय आई.टी.आई., बछरावां, रायबरेली के प्रधाना चार्य, अभिषेक मिश्र मोहन लाल सिब्रा कार्यदेशक तथा अन्य अनुदेशकों व सहायको का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
जिला सेवायोजन कार्या लय, रायबरेली के उमेश कुमार, वरिष्ठ सहायक द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।
रोजगार मेले में 63 अभ्यर्थी चयनित
Read Time3 Minute, 13 Second