माह फरवरी में 144 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार आयोजित होने वाली ग्राम चैपाल का रोस्टर जारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time9 Minute, 23 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने शासन के निर्देशानुसार माह फरवरी में प्रत्येक शुक्रवार को समस्त विकास खण्डों की दो-दो ग्राम पंचायतों में ‘‘ग्राम चैपाल’’ (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह फरवरी 2023 में ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चैपाल का विकास खण्डवार निर्धारित रोस्टर जारी किया गया। निर्धारित रोस्टर के अनुसार माह फरवरी में विकास खण्ड सरेनी में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत दुधवन एवं नीबी में, 10 फरवरी को ग्राम पंचायत पहुरी व काजीखेंड़ा में, 17 फरवरी को ग्राम पंचायत मूसापुर व सोतवाखेड़ा में एवं 24 फरवरी को कतिकहा व छतौना की ग्राम पंचायतों ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार विकास खण्ड ऊँचाहार में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत कन्दरावां व कोटियाचित्रा में, 10 फरवरी को ग्राम पंचायत गंगौली व गोपालपुर उधवन में, 17 फरवरी को ग्राम पंचायत सरायभान व कल्याणी में एवं 24 फरवरी को ईश्वरदासपुर व जसौली की ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड डलमऊ में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत ऐहार व अमरहा, 10 फरवरी को सुलतानपुर जाला व भनवा, 17 फरवरी सराय दिलावर व कठगर एवं 24 फरवरी सन्तपुर हींगामऊ में। विकास खण्ड बछरावां में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत नीमटीकरण व जलालपुर, 10 फरवरी सब्जी व सेंहगों पूरबगांव, 17 फरवरी मुबारकपुर सांपों व रामपुर सुदौली एवं 24 फरवरी करनपुर व हंसवा में। विकास खण्ड जगतपुर में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत मखदूमपुर व सान्हूकुआ, 10 फरवरी को नवाबगंज व धोबहा, 17 फरवरी को नसीरनपुर व दौलतपुर एवं 24 फरवरी को भीख व बैरीहार में। विकास खण्ड लालगंज में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत बन्डई व मैदेमऊ, 10 फरवरी को आलमपुर व मुबारकपुर, 17 फरवरी को जमुवावां व शोभवापुर एवं 24 फरवरी को मीठापुर बढैया व बिशुनखेड़ा में। विकास खण्ड छतोह में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत बरखुरदारपुर व सराय, 10 फरवरी को कपूरपुर व बमनपुर, 17 फरवरी को बेढ़ौना व निनावां एवं 24 फरवरी को पूरे राई व अब्दुमऊ में। विकास खण्ड खीरों में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत मेरूई व पाहो, 10 फरवरी को भीतरगांव व देवगांव, 17 फरवरी को चण्डौली व भितरी एवं 24 फरवरी को अकोहरिया व खानपुर खुष्टी में। विकास खण्ड शिवगढ़ में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत रायपुर व रीवां, 10 फरवरी को पिण्डौली व बसन्तपुर सकतपुर, 17 फरवरी को रायपुर टिकरा व सीवन एवं 24 फरवरी को गोविन्दपुर व ढ़ोढवापुर में। विकास खण्ड रोहनियां में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत ऐहारीबुजुर्ग व छतोना मरियानी, 10 फरवरी को कमालपुर व मवई, 17 फरवरी को मिर्जापुर ऐहारी व गंगेहरा गुलालगंज एवं 24 फरवरी को खिरोधरपुर व इटैली की ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड दीनशाह गौरा में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत गोविन्दपुर माधव व इस्माइलमऊ, 10 फरवरी को नरायनपुर बन्ना व मेलथुआ, 17 फरवरी को दाउदपुर गड़ई व थुलरई एवं 24 फरवरी को सुलतानपुर जनौली व सुट्ठाहरदो में। विकास खण्ड हरचन्दपुर में 03 फरवरी को छतैया व जोहवाहिसार, 10 फरवरी को मुबारकपुर व अघौरा, 17 फरवरी को मोहम्मपुर डिघौरा व कठवारा एवं 24 फरवरी को स्योंठी व नन्दाखेड़ा में। विकास खण्ड सलोन में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत किठावां व गढी इस्लामनगर, 10 फरवरी को रतनपुर व बिजवलिया, 17 फरवरी को रेवली व करेमुवा एवं 24 फरवरी को टिकरिया तालुकेबाराडी व इटारा में। विकास खण्ड राही में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत रघुनाथपुर कटैली व खागीपुर सड़वा, 10 फरवरी को गढ़ीमुतवल्ली व बालेपुर, 17 फरवरी को भांव व चकलोदीपुर एवं 24 फरवरी को बेलाटेकाई व अकबरपुर कछवाह में। विकास खण्ड अमावां में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत बुढ़नपुर व थुलवासा, 10 फरवरी को बघेल व बन्दीपुर, 17 फरवरी को घूराडीह व थरूईया अन्दावां एवं 24 फरवरी को चैपुरा व गोहन्ना में। विकास खण्ड डीह में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत पोठई व निगोंही, 10 फरवरी को पूरबनायन व प्रधानपुर, 17 फरवरी को मऊ व कमालपुर बड़ैला एवं 24 फरवरी को पदमनपुर बिजौली व बरूआ की ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड सतांव में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत कोन्सा व अटौरा खुर्द, 10 फरवरी को बरदर व सोईठा, 17 फरवरी को देदौर व चन्दवल एवं 24 फरवरी को लोहड़ा व गढ़ीदुलाराय में। विकास खण्ड महराजगंज में 03 फरवरी को ग्राम पंचायत चन्दापुर व पाराकला, 10 फरवरी को कुसमौरा व सिरसा, 17 फरवरी को कुबना व भटसरा एवं 24 फरवरी को जामुरवां व ताजुद्दीनपुर की ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा माह फरवरी 2023 में 144 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चैपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चैपाल में प्रतिभाग कर जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी श्री पूजा यादव द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 03 फरवरी को विकासखंड डलमऊ में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, विकास खंड सलोन में जिला विकास अधिकारी, विकास खंड डीह में उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं विकास खण्ड ऊँचाहार में उपायुक्त, स्वतः रोजगार द्वारा किसी एक ग्राम चैपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे।
इसी प्रकार 10 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक छतोह में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक खीरों में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक शिवगढ़ में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक अमावां में 17 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक हरचन्दपुर में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक महराजगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक सतांव में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक राही में 24 फरवरी को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0 वि0अभि0 ब्लाक बछरावां में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक जगतपुर में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक दिनशाहगौरा में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक सरेनी की किसी एक आयोजित ग्राम चैपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं को निस्तारण करायेंगे।

Next Post

25 वीं स्थापना दिवस पर बेनहर स्कूल/कालेज ने कैंडल मार्च निकाल शान्ति, शिक्षा व जागरूक हेतु दिया संदेश

(मो0 […]
👉