25 वीं स्थापना दिवस पर बेनहर स्कूल/कालेज ने कैंडल मार्च निकाल शान्ति, शिक्षा व जागरूक हेतु दिया संदेश

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(मो0 रिजवान)
प्रयागराज बेनहर स्कूल एन्ड कालेज के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी 25 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कैंडल मार्च निकाला गया। परंपरा के अनुसार येे कैंडल मार्च बेनहर स्कूल एंड कालेज केे मेंन कैंपस बुड्ढा ताजिया से प्रारम्भ होकर नूरुल्ला रोड होते हुए अपनेे गंतव्य करेलाबाग स्थित कैंपस पहुंची। कैंडल मार्च से पहले कालेज के संस्थापक रोटेरियन तारिक खान ने प्रार्थना की तथा स्कूल के बच्चों ने प्रार्थना गीत गाये। इस अवसर पर मशहूर फोटोशूट माडल मयंक गर्ग, सोनिया मालिक एवं मनीषा प्रजापति उपस्थित रहे। ज्ञात रहे की हर वर्ष ये कैंडल मार्च शान्ति, शिक्षा, जागरूकता के लिए निकाला जाता ह। बैगपाइपर बैंड की धुन के साथ हजारों हाथों में कैंडल लिए छात्र/छात्राएं स्कूल के पदाधिकारी स्कूल के झंडे के साथ जुलुस में शामिल हुए। कैंडल मार्च में बेनहर स्कूल एंड कालेज के चेयरपर्सन मेजर डाक्टर अफरोज जहाँ, प्रधानाचार्य सबीहा खान, तथा सभी शैक्षणिक एंवम गैर शैक्षणिक स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कैंडल मार्च के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला फोटो खींचते और वीडियो बनाते स्थानीय व राहगीर नजर आये। कैंडल मार्च अपने गंतव्य बेनहर स्कूल एन्ड कालेज के कैंपस में पहुंचकर स्कूल केेे पदाधिकारी तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा विशेष प्रार्थना कर कैंडल मार्च का समापन हुआ।

Next Post

मेले का लुत्फ उठाने पहुँचे श्रद्धालुओं/सैलानियों की अधिक भीड़ को देख मेला पुलिस सजग

(मो0 […]
👉