(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। मंगलवार को माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं/ सैलानियों का बड़ी संख्या में आवागमन लगातार जारी रहा। हर चैराहे-तिराहे पर जनसमूह का रेला था। चारों तरफ भीड़ ही भीड़ थी मेले का लुत्फ उठाने के लिए जनसमूह ऐसे उमड़ा जैसे कोई स्नान पर्व हो। श्रद्धालुओं/सैलानियों को अपने वाहन के साथ मेला क्षेत्र का लुत्फ उठाने के लिए माघ मेला पुलिस प्रशासन द्वारा छूट दी गई थी, जिसके कारण संगम पार्किंग स्थल, महावीर पार्किंग स्थल, हेलीपैड पार्किंग स्थल खचाखच वाहनों से भरे हुए थे। चाहे लाल सड़क हो, काली सड़क, संगम मार्ग या महावीर मार्ग हर तरफ केवल जनसमूह दिखाई पड़ रहे थे। श्रद्धालुओं/सैलानियों के सुगम आवागमन हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किए गए। हर चैराहे-तिराहे पर समस्त थाना प्रभारी मय हमराह सघन चेकिंग अभियान करते नजर आए। भीड़ को देखते हुए सभी चैराहे-तिराहे पर पुलिस बल सतर्क दिखा। सभी थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी, अधिकारियों के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तीन सवारी, अवैध पार्किंग, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करते दिखे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र आईपीएस, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व सभी अधिकारीगण मेला क्षेत्र में गश्त करते दिखे। जिससे मेला सुरक्षा व्यवस्था सुचारू ढंग से आगे बढ़ती रही।
मेले का लुत्फ उठाने पहुँचे श्रद्धालुओं/सैलानियों की अधिक भीड़ को देख मेला पुलिस सजग
Read Time2 Minute, 10 Second