(नफीस खान) कोतवाली नगर रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-बाचीनाथ पुत्र लम्बूनाथ, 2-कुम्भूनाथ पुत्र विहियानाथ, 3-राजाराम पुत्र किरननाथ निवासीगण गड़रियन का पुरवा काशीराम बंगाली डेरा थाना मिल एरिया रायबरेली को चोरी/लूट की योजना बनाते हुये महिन्द्रा पिकअप वाहन (नम्बर प्लेट क्षतिग्रस्त) सहित थाना क्षेत्र के आटीआई गोरा बाजार ग्राउण्ड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, 02 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद कटर, लाइटर बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या- 157/2023 धारा-398, 401,419,420 भादवि व धारा-3/4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
चोरी/लूट की योजना बनाते हुये अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Read Time1 Minute, 37 Second