आज होगा सीतापुर में सहारा इंडिया कार्यालय का घेराव -संयुक्त किसान मोर्चा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 33 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। सहारा इंडिया के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा व निवेशक साथियों द्वारा अपने धन वापसी के लिए चल रहे आंदोलन के पच्चीसवें दिन तक जिम्मेदार शासन और प्रशासन के कानों पर जूं तक न रेंगने के कारण आज लिए गए सामूहिक निर्णय के अनुसार कल ग्यारह बजे सभी पीड़ित निवेशक साथी व मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा जुलूस निकाल कर सीतापुर सहारा कार्यालय का घेराव व सामूहिक रैली निकाली जाएगी! संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली के बावजूद हम सभी पर हो रहे शोषण के लिए पक्ष व विपक्ष के चुने हुए नुमाइंदों को अपने निजी स्वार्थ के चलते जुबां खोलने की क्षमता नहीं है। अकेले सुब्रत राय पर की जा रही मेहरबानी के कारण समूचे भारत में किसी न किसी तरह इस चंगुल में फंसी देश की आधी आबादी की कोई सुनने वाला नहीं है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि जिम्मेदारों द्वारा हम पीड़ितों की हो रही अनदेखी भविष्य के चुनावों में जन प्रतिनिधियों के लिए बहुत ही घातक होगी। समूचे देश में पीड़ित परिवारों के दरवाजे पर लगे स्टीकर ‘यदि हम सबका भुगतान नहीं। फिर आपको अब मतदान नहीं’ जन प्रतिनिधियों को उनकी औकात दिखाने के लिए काफी होगा। धरना स्थल पर एकत्रित सभी लोगों ने एक मत होकर पीड़ित साथियों से कल धरना स्थल पर पहुंच कर रैली को सफल बनाने की अपील की। उपस्थित साथियों में जय देवी मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, तरुन कुमार वर्मा, कौशल कुमार गुप्ता, निर्मला देवी, सीमा राठौर सुरेन्द्र मिश्रा, नैपाल सिंह सहित काफी लोग इकट्ठा धरना स्थल पर मौजूद थे।

Next Post

हाथ से हाथ मिलाएंगे नफरत का माहौल मिटाएंगे -राकेश राना

(अभय […]
👉