प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर काआयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। शहर के प्रतिष्ठित योग संस्थान महर्षि पतंजलि वेलनेस सेंटर के तत्वावधान में 25 फरवरी 2023 को विद्यालय गिन्नी देवी पब्लिक स्कूल, बिजवार खुर्द, बनेहटा रोड सीतापुर में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में नेचुरोपैथी आरोग्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक श्री राजेश कुमार जिंदल, विशिष्ट अतिथि पतंजलि चिकित्सालय के डाक्टर अभिषेक कुमार त्रिपाठी, मुख्य वक्ता के रूप में डाक्टर सन्ध्या कटियार एवं शिविर संचालक श्री रंजीत कटियार तथा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहकर शिविर को गौरवान्वित किया। इस शिविर का मुख्य उद्द्येश्य प्राकृतिक चिकित्सा के अंतर्गत मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, आहार चिकित्सा तथा योग के द्वारा किस प्रकार चिकित्सा की जाए, इन विषयों पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए ।
पाचन तंत्र से सम्बंधित रोगों में मड (मिट्टी) थेरेपी किस प्रकार से कारगर है, इस पर भी विशेष रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ इसमे जुड़े रोगों जैसे- अजीर्ण, गैस ट्रबल, फैटीलीवर, एसीडिटी, मोटापा एवं बवासीर के उपचार में हाइड्रोथेरेपी तथा मड थेरेपी कैसे कारगर है, इस पर भी विशेष चर्चा की गई। डाक्टर अभिषेक त्रिपाठी के द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के विषय में विस्तारपूर्वक अपनी राय प्रस्तुत की गई।
वक्ता डा0 सन्ध्या कटियार के द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। शिविर संचालक रंजीत कटियार जी के द्वारा आहार चिकित्सा और योग के विषय मे विधिवत ब्याख्यान दिया गया और बताया गया कि कैसे हम इसे अपनी जीवन शैली में शामिल कर अपने शरीर को रोगों से मुक्त कर सकते है।
इस शिविर में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नितिन वैश, ज्योति यादव, प्राची श्रीवास्तव, शुभ बघेल, शिवांशी तिवारी, नीलम शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे तथा इन लोगों ने प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति लोगों ने जानकारियां प्राप्त की।

Next Post

किताबों की दुनिया अनन्त है

(डा0 […]
👉