(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) रायबरेली द्वारा दो-दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का आयोजन 30 एवं 31 जनवरी 2023 को किया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्लस्टर के कारीगर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायेंगे। क्राफ्ट बाजार प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा इस क्राफ्ट मेले का उदघाटन भी करेंगे।
निफ्ट रायबरेली के संयुक्त निदेशक श्री एनएस बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में उत्पाद उचित मूल्य पर रायबरेली की जनता की खरीददारी हेतु उपलब्ध होंगे। बीस रूपये से लेकर पचास हजार रुपयों तक के हस्त शिल्प इस मेले में बेंचे जायेंगे तथा बच्चों, युवा एवं प्रौढ़ जनता आदि सभी नागरिकों हेतु विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टाल इस मेले में प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु सजाये जायेंगे। शहर एवं आसपास की जनता सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक दूरभाष नगर स्थित निफ्ट परिसर आकर प्रदर्शनी देख सकते है एवं अपनी पसंद की वस्तुएँ खरीद सकते हैं। इस क्राफ्ट बाजार में कई राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तर के पुरस्कार प्राप्त कारीगर प्रतिभाग कर रहे हैं। यह क्राफ्ट बाजार वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के क्राफ्ट क्लस्टर इनिशिए टिव कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थी आकर निफ्ट में पढाये जा रहे विभिन्न पाठयक्रमों की जानकारी ले सकते है। नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, लखनऊ पब्लिक स्कूल, हेमकुंड पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा 30 जनवरी को मेले में प्रतिभाग किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि निफ्ट में डिजाइन के स्नातक स्तरीय पाँच एवं मैनेजमेंट का स्नातकोत्तर स्तर का एक पाठयक्रम चल रहा है।
संस्थान के क्राफ्ट समन्वयक श्री उज्ज्वल बैनर्जी, एसोशिएट प्रोफेसर ने जानकारी दी कि इस बार हस्तशिल्प में लैकरवेयर वाराणसी, गुलाबी मीनाकारी वाराणसी, वुड कार्विंग क्राफ्ट वाराणसी, ब्लैक पोटरी निजामाबाद, जरी-जरदोजी बरेली, ग्लासवर्क फिरोजाबाद, वाल हैंगिंग गाजीपुर, थारु क्राफ्ट लखीमपुर खीरी, केन एंड बैम्बू बरेली, बोन- कार्विंग लखनऊ, गमछा वाराणसी, सिल्क सारी आजमगढ़, दरी फतेहपुर सिकरी, बोटिक प्रिंटिंग लखनऊ, हैंड ब्लाक प्रिंटिंग फरुखाबाद, टेराकोटा लखनऊ, चिकनकारी लख- नऊ, मूंज ग्रास क्राफ्ट इलाहबाद, ब्रोकेड वाराणसी, बांस से बने उत्पाद आदि के उत्पाद की प्रदर्शनी बिक्री हेतु लगेगी, साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टाल भी क्राफ्ट बाजार की शोभा बढ़ायेंगे।
इनके अलावा संस्थान के फैशन कम्युनिकेशन, फैशन मैनेजमेंट, एक्सेसरी डिजाइन, फैशन डिजाइन एवं फैशन टेक्नालजी विभाग के बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुओं के स्टाल्स भी खरीददारी एवं अवलोकन हेतु लगाए जाएँगे।
निफ्ट में दो-दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का आयोजन 30 व 31 जनवरी को
Read Time4 Minute, 37 Second