(अरविंद कुमार) कुठौंद (जालौन) थाना सिरसा कलार क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डा0 ईराज राजा के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों, बाहन चोर, जुआ के अड्डे, गांजा के अड्डे एवं सट्टा लगाने वाले स्थानों पर लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष सिरसा कलार की सूझबूझ के चलते एक अंतर राज्जीय वाहन चोर गिरोह को रायपुर से लोहई की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते जंगल से 27 जनवरी को सिद्धार्थ उर्फ शिवा सेगर पुत्र यदुनाथ सिंह उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर प्रताप सिंह थाना आईना जिला औरैया, अंकित शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी कस्बा मोहल्ला ब्रह्म नगर कोतवाली व जिला औरैया हाल निवास राजेंद्र नगर उरई जालौन उम्र करीब 27 वर्ष, मोनू उर्फ अजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कुर्कीपुर कोतवाली व जिला औरैया को एक आदत ट्रैक्टर महिंद्रा 475 चोरी को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 7/23 धारा 379/44, 414/420 आईपीसी एवं अभियुक्त गणों पर मुकदमा अपराध संख्या 9/2023, 10/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियुक्त गणों के प्रति पंजीकृत किए गए, थाना अध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी मध्य प्रदेश व आसपास के जनपदों से की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से दिव्य प्रकाश तिवारी थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, कांस्टेबल अंकित पांडे, कांस्टेबल राजवीर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र सिंह, चालक रामू यादव आदि शामिल रहे।
अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, कितना भी शातिर दिमाग क्यों ना हो उनका स्थान सिर्फ सलाखों के पीछे
Read Time2 Minute, 39 Second