(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जमुनापुर पावर हाउस क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के करीब पचास हजार आबादी को विद्युत आपूर्ति जाती है। मंगलवार की भोर में डलमऊ से आने वाली 33 केवीए विद्युत लाइन में खराबी आ गई। खामी खोजने व उसे सही करने में कर्मचारियों को 12 घंटे का समय लग गया। इस बीच ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बूंद-बूंद पानी को तरसते रहे। गौरतलब है कि जमुनापुर पावर हाउस से क्षेत्र के ईश्वर दासपुर, किशुंदास पुर, रामपुर, पूरे मालिन, पुरनशाहपुर, रामचंद्र पुर, पूरे प्रताप, भीलम पुर, सरबहदा, किरवा हार, नजनपुर, राम सांडा, दौलतपुर, गुलरिहा, सवैया धनी, डाडेपुर, जमुना पुर, बाहरपुर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के करीब बीस हजार विद्युत उपभोक्ता ओं को आपूर्ति की जाती है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे डलमऊ से आने वाली 33 केवीए विद्युत लाइन में मतीनगंज गांव के पास इंसुलेटर पंचर हो गया। इस बीच खामी खोजने से लेकर उसे दुरुस्त करने में अधिकारियों को 12 घंटे का समय लग गया। शाम पांच बजे के बाद खराब हुए चार इंसुलेटर बदल कर लाइन होल्ड कराई गई तो विद्युत उपकेंद्र की सीटी खराब हो गई। अवर अभियंता शंभू नाथ के द्वारा देर शाम तक जिसकी मरम्मत का कार्य चलता रहा। ईश्वर दासपुर गांव के विद्युत उपभोक्ता परिपूर्णानंद शुक्ल, संतोष सिंह, इंद्राज शुक्ल, अभिनेष, कुलदीप आदि ने बताया कि लगातार 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ना होने से सबसे बड़ी दिक्कत पेयजल की रही है। इस बाबत विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बता या कि पावर हाउस की सीटी बदलवा कर जल्द ही क्षेत्र की आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।
इंसुलेटर खराब होने से 12 घंटे बाधित रही अपूर्ति, बूंद बूंद पानी को तरसे लोग
Read Time2 Minute, 38 Second