मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएससी अधीक्षक की चाक-चैबंद व्यवस्था से प्रसन्न होकर किया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 44 Second

(प्रेम श्रीवास्तव) गदागंज रायबरेली। रायबरेली दीनशाह गौरा के चिकित्सा अधीक्षक की कार्यशैली से एवं समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र की साफ-सफाई व्यवस्था चाक- चैबंद होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार सिंह ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित और कहा कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था देखते हैं ऐसा लग रहा है कि यहां का स्टाफ तीमारदारों की उचित एवं सही इलाजी सेवा कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने औचक निरीक्षण में अस्पताल के विभिन्न पटलों पर जाकर उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था जांची सब कुछ सही मिला साफ- सफाई को देखते हुए उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा. ज्ञान प्रकाश सिसोदिया एवं अन्य पूरे स्टाफ की सराहना की और समस्त स्टाफ के मध्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ज्ञान प्रकाश सिसोदिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तथा तीमारदारों के सहयोगी लोगों ने तालियां बजाकर डाक्टर ज्ञान प्रकाश सिसोदिया का हौसला बढ़ाया।

Next Post

मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनटीपीसी को मिला गोल्डन पीकाक अवार्ड

(मनोज […]
👉