जिला अधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कौशल समिति की बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 1 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कौशल समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं को विस्तृत रूप से एवं पूरी तरह सही ढंग से संचालन किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण संस्था फर्जी तरीके से संचालित नहीं किए जाएं। उन्होंने जिन प्रशिक्षण संस्थाओं में लैब नहीं है, पर असंतोष व्यक्त कर शीघ्र ही वहां लैब स्थापित किए जाने के निर्देश संबंधित को प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जितने बच्चे हो उतने के हिसाब से सबका नामांकन संबंधी कार्य अवश्य पूरा कर लिया जाए। जिन संस्थानों में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहां पर पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर की स्थापना करा ली जाए। उन्होंने विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा फर्जी तरीके से संस्थाओं के संचालन हेतु ली गई स्वीकृति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित को इसकी जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने ड्रोन फ्लाइंग एवं टाय मेकिंग के कार्यों को आगे बढ़ाये जाने पर विशेष जोर दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा के साथ-साथ जनपद में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण प्रदाता भी उपस्थित रहे।

Next Post

पीड़िता को थाने से नहीं मिला न्याय तो लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

(अजय […]
👉