जियो नेटवर्क से उपभोक्ता परेशान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 54 Second

(धीरेन्द्र श्रीवास्तव) मछरेहटा, सीतापुर। विकास खण्ड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पेरियाकोडर में जियो मोबाइल नेटवर्क व इंटरनेट की सुविधा उपभोक्ताओं को नही मिल पा रही है जिससे लोगो मे रोष ब्याप्त है। बताते चले ग्रामपंचायत पेरियाकोडर की आबादी लगभग 3 हजार है जिसमे ज्यादातर उपभोक्ता जियो कम्पनी के है इसके बावजूद ग्रामीणों को नेटवर्क व इंटरनेट का लाभ नही मिल पा रहा है। क्या बोले उपभोक्ता, पेरियाकोडर निवासी अंबरीष श्रीवास्तव ने बताया कि जियो कम्पनी का पिछले दो सालों से ग्राहक हूँ लेकिन नेटवर्क व इंटरनेट की बड़ी समस्या है वाट्सएप व फेशबुक का उपयोग न हो पा रहा किसी बात करते वक्त फोन कट जाता है फिर मिलता ही नहीं वही दिलीप मिश्र ने बताया कि हर माह महँगा रिचार्ज कराने के वावजूद नेटवर्क व इंटरनेट का लाभ नही मिल पा रहा है। गाँव के ही अंकुर मिश्र ने बताया कि मेरे पूरे गाँव मे नेटवर्क की बहुत बड़ी समस्या कोई सुनने वाला नही है रिश्तेदारों को फोन करने के लिए छत पे जाना पड़ता है। क्या बोले जिम्मेदार, जियो की नेटवर्क व इंटरनेट की समस्या के बारे में जियो के एरिया मैनेजर आदर्श सिंह से बात की गई तो उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।

Next Post

E-Paper- 12 January 2023

Click […]
👉