(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के जगतपुर ब्लाक के कोड़िया, हरभजन का पुरवा, जगतपुर, रामगढ़, दौलतपुर, बिछिया, कूढ़ आदि गाँवों के गरीब, विधवाओं एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल बितरित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हम सबका कर्तव्य है। सोनिया गाँधी जी ने रायबरेली की जनता के लिए बहुत काम किया है। एम्स अस्पताल, रेल कोच फैक्ट्री आदि सोनिया गाँधी जी की ही देन है। हम सबका प्रयास है कि सभी जरूरतमंदों की सेवा होती रहे। श्री सिंह ने कहा कि ऊँचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह है। मैं हमेशा आप सबकी सेवा में लगातार काम करता रहूंगा। श्री सिंह ने कहा कि शारदा नहर श्रीमती इंदिरा गांधी जी की देन है, जिससे किसानों को खेती के लिए पानी मिल रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता डीएन पाठक, शैलेन्द्र सिंह, रामदत्त पांडेय, आशु सिंह, जीतेन्द्र पटेल, गोलू अग्रहरि, विमल यादव, अरुण पटेल, लालू सैनी, प्रमोद सिंह, आशू चैहान, आजाद सिंह, अजय सिंह, भोला साहू, रमेश यादव, रवी सिंह, पप्पू मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, राजेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने बांटे गरीब विधवाओं व जरूरतमंदों को कंबल
Read Time1 Minute, 47 Second