गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर तम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 04.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सिधौंली श्री यादवेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना अटरिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 02/2023 धारा 2(इ) (17)/(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रमेश पुत्र केशन निवासी पहाड़पुर थाना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में गोवध निवारण अधिनियम/अवैध शराब बनाने व अवैध शस्त्र रखने जैसे अपराध में अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त रमेश उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

Next Post

राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फूले जी के जन्म दिवस को शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया

(राजेश […]
👉