लालगंज मंडी समिति परिसर में आढत व्यापारी की हुई लाखों की चोरी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 49 Second

(राम मिलन शर्मा)
लालगंज रायबरेली। व्यापारी रहम अली निवासी बहाई की अदरक आढत में रात हुई चोरी, जिसमें 43 बोरी अदरक जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है जो कि मंडी परिसर के अंदर बनी दुकान से चोरी हो गई मौके पर सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लालगंज के नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा और जिला अध्यक्ष रोहित सोनी पहुंचे और पुलिस की सूचना के साथ मंडी के अधिकारियों से वार्ता की विवेक शर्मा ने कहा कि मंडी समिति के कर्मचारियों की घोर लापरवाही से ऐसी घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।
निश्चय ही मंडी समिति परिसर में फर्जी तरीके से वसूली के कारण दोनों मेन गेट के कैमरे बंद कर दिए जाते हैं। जिससे वहां के तैनात गार्ड, मंडी इंस्पेक्टर गलत तरीके से वसूली का कार्य करते हैं शाम को दोनों गेट बंद हो जाने के बावजूद चोरी होना मंडी समिति के कर्मचारियों की शिथिलता एवं घोर लापरवाही का प्रमाण चोरी है मंडी समिति के अध्यक्ष सुरेश सोनकर ने कहा कि मंडी समिति के अंदर लगातार कई मोटर साइकिलंे किसानों के साथ जेब कतरी जैसे कई मामले हो चुके हैं लेकिन मंडी समिति प्रशासन के कानों में जरा सा फर्क नहीं पड़ता है।

Next Post

जीएसटी कलेक्शन की बल्ले-बल्ले - पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ का अभूतपूर्व कलेक्शन

एडवोकेट […]
👉