(संदीप सक्सेना) बलरामपुर। दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी क्रम में कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों पर जनपद स्तर पर मंगलवार को माक ड्रिल की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या शून्य है। नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल आक्सीजन की सुविधा से लैस 74 बेड आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के लिए पीकू वार्ड तैयार हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय का एक पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाया जा सकता है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है, तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगी। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. ए के शुक्ला ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 96,154 बच्चे तथा 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 01,65,135 किशोर-किशोरी कोविडरोधी टीके से प्रतिरक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 11,14,652 व्यक्तियों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 03,60,308 और 60 वर्ष से ऊपर के 2,00,689 लोगों ने टीका लगवा लिया है। डा. ए के शुक्ला ने बताया कि जनपद में अब तक लोगों ने 19,41,148 पहली खुराक लगवाई है और 19,07,693 लोगों ने दोनों खुराक ले ली है। वहीं 5,16,914 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है। आमजन किसी भी परेशानी अथवा जानकारी हेतु कण्ट्रोल रूम कलेक्ट्रेट, बलरा मपुर के दूरभाष नंबर 05262 -236250, 9170 277336, 8960010336 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं
स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की सत्यता जांची जाएगी
Read Time3 Minute, 8 Second