(राजन शर्मा) बछरावां राय बरेली। लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा खड़ी हुई कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार आगे हुए खड़े ट्रक में टकरा गई।
जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए वहीं गनीमत रही कि चालक को हल्की- फुल्की चोटें आई है।
घटनाक्रम के अनुसार देर रात समय लगभग 10बजे जब टोल प्लाजा पर टोल पर्ची कटवा रहे एक ट्रक के पीछे कार खड़ी हुई थी, तभी कार के पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जो रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रहा था कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, वही कार चालक कार के अंदर ही था, और कार सामने खड़े ट्रक में जा टकराई जिससे कार के आगे और पीछे दोनों तरफ के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में लगे एयर बैग खुलने से चालक की जान बच पाई। चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई परंतु यह हादसा देखकर लोगों के दिल दहल गए, वही कार चालक को कड़ी मशक् कत से सुरक्षित निकाला गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार चालक द्वारा तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से आगे खड़े ट्रक में जा टकराई कार, कार के उड़े परखच्चे
Read Time1 Minute, 34 Second