तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ वाराणसी की टीम रवाना

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 27 Second

(प्रदीप यादव) तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में हजारों की संख्या में लोगों ने अपने जीवन को खोया है। जरूरतमंदों की मदद करने एवं राहत-बचाव आपरेशन के लिए एनडीआर एफ के बचाव कर्मी एवं चिकित्सा दलों को तुर्की भेजा गया है। उसी कड़ी में आज वाराणसी से कमाडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षित बचाव कर्मियों के 51 सदस्यीय दल को प्रशिक्षित डाग स्क्वायड और आधुनिक खोज एवं बचाव के उपकरणों के साथ वाहिनी मुख्यालय चैकाघाट से एयरपोर्ट वाराणसी रवाना किया गया। इस विशेष दल का नेतृत्व श्री अभिषेक कुमार राय डिप्टी कमाडेंट कर रहे हैं। श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया की जरूरतमंदों को मदद करने के लिए 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम को सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ एयरपोर्ट वाराणसी से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया, वहां से टीम को तुर्की के लिए आज शाम रवाना किया जाएगा।

Next Post

नारियल व्यवसाय का काम करने वाले युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

(मो0 […]
👉