चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने इंटरलाकिंग सड़क का किया उद्घाटन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 1 Second

(मो मुर्तजा कुरैशी) महराजगंज रायबरेली। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने विस्तारित क्षेत्र सुखई का पुरवा मे लोगों को आने-जाने मे असुविधा और परेशानी को देखते हुए टाउन एरिया मे जल्द ही शामिल हुआ सुखई का पुरवा जो कि अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। सड़कें सही ना होने के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त था लेकिन अबकी बार सुखई का पुरवा को शासन द्वारा महराजगंज नगर पंचायत मे शामिल कर दिया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा वासुदेव के घर से लेकर रामअधार के घर तक इंटरलाकिंग सड़क का उद्घाटन किया गया। सड़क उद्घाटन करने पहुंचे प्रभात साहू ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता विकास है। विकास को देखते हुये ही जनता ने मुझे 3 बार मौका दिया है। वहीं इंटरलाकिंग सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दीपू, राकेश, मुन्ना, सतगुरु ने बताया कि 3 बार जनता ने मौका दिया है अबकी चैथी बार भी सरला साहू को ही चेयरमैन के पद सुखई का पुरवा की जनता देखना चाहती है। क्योंकि जितना विकास सरला साहू एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने करवाया है। शायद इतना विकास अन्य लोग करवा सकें वहीं सड़क बनने की वजह से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आए कि अब उनकी समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

Next Post

भोजपुर पुलिस की महिला दल ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को किया जागरूक

(राजेश […]
👉