(विनीत द्विवेदी) बछरावां रायबरेलीस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनाँक 16 दिसम्बर 2022 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त राकेश सिंह उर्फ बडे़ सिंह पुत्र लखन निवासी ग्राम शेषपुर समोधा थाना बछरावां रायबरेली को 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र शेखपुर समोधा चैराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध थाना बछरावां पर मुकदमा अपराध संख्या-737/2022 धारा -3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम मंे उप- निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह थाना बछरावां राय बरेली, उप- निरीक्षक प्रशान्त कुमार थाना बछरावां राय- बरेली, आरक्षी नाजिम थाना बछरावां रायबरेली, आरक्षी यशवीर थाना बछरावां रायबरेली, आरक्षी यशवीर थाना बछरावां रायबरेली, आरक्षी यशवीर थाना बछरावां रायबरेली मौजूद रहे।
अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time1 Minute, 42 Second