Read Time1 Minute, 0 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध पूर्व में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। तब से दोनों फरार चल रहे थे। सोमवार की रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पूरे नारायणपुर गांव निवासी संदीप कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध कोतवाली में जानलेवा हमले का मामला दर्ज है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेजा गया है।