(सन्तोष उपाध्याय)
सरोजनी नगर। लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर सन्तोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम को सात दिसम्बर को आगन्तुकों द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी 15 वर्ष की नाबालिग पुत्री को राकेश मौर्या जो पहले उनके साथ किराये पर रहता था, वह अपना किराये का कमरा दिखाने ले गया था और जब मेरी पुत्री वापस आयी तो बताया कि राकेश मौर्या ने उसके साथ गलत कार्य किया है। उपरोक्त के संबंध में वादिनी की तहरीर पर मु0अ0सं0- 0577/22 धारा 376 भादवि0 व पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर वाँछित अभियुक्त की पतारसी सुराग रसी व गिरफ्तारी हेतु टीमे बनाकर क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से दिन गुरुवार को थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त राकेश मौर्या पुत्र छोटेलाल नि. आबिदनगर थाना माल जनपद लखनऊ हालपता – विवेक कुमार पाल का किराये का मकान भरतपुरी-ए थाना आलमबाग, लखनऊ को रात्रि हाइडिल तिराहा के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर गलती की माफी माँगते हुए कहा कि साहब मुझसे गलती हो गयी है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को जुर्म अन्तर्गत पाक्सो-एक्ट से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Read Time2 Minute, 27 Second