Read Time44 Second
(प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव)
रायबरेली-दीनशाहगौरा -गदागंज। गदागंज थाना अंतर्गत गौरा रोड पर निकट बिजली पावर हाऊस रात्रि तीन बजे गौरा की तरफ से आ रहा डम्पर अचानक अनियंत्रि त होकर बिजली के खम्भे को तोडता हुआ सड़क से दस फुट नीचे जा गिरा किसी जनहानि के हताहत होने से तो बचा लिया गया। चालक फरार हो गया। गाड़ी संख्या सी जी 12,बी जे 0509 ऊंचाहार की बताई जा रही हैं। क्रेन के माध्यम से डम्पर को निकाल लिया गया है।