डीएम ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर स्वैच्छिक दान देकर धन संग्रह अभियान का किया शुभारम्भ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2022 को ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस’’ का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ0प्रा0) द्वारा किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव को प्रतीक झंडा लगाया गया तथा उन्होने स्वैच्छिक दान देकर धनसंग्रह अभियान का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा एसडीएम सदर शिखा शंखवार, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों को प्रतीक झंडा लगाकर अनुदान संग्रहित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन हम उन वीर सैनिकों को याद करते है जो सीमाओं पर रह कर बाहरी आक्रमणकारियों एवं आतंक- वादियों से लोहा लेकर देश की रक्षा करते हुये हँसते- हँसते अपने प्राण न्योछावर कर देते हैं। देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन वीर सैनिकों की विधवाओं/अपंग सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान करने हेतु इस दिन प्रतीक झण्डों एवं कार स्टीकरों को वितरित करके धन संग्रहीत किया जाता है।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जनपद वासियों से देश की सुरक्षा एवं अखंडता की रक्षा करने के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सहायतार्थ इस राष्ट्रीय कार्य में अधिक से अधिक अनुदान देने की अपील की।

Next Post

शुभ उपकार अखबार छापने वाली प्रिंटिंग प्रेसों पर भी कसा जांच का शिकंजा- हरदोई के डीएम ने जिला सूचना अधिकारी को सौंपी जांच

( […]
👉