गंगा तट पर मनाई गई मोक्षदा एकादशी एवं श्रीमद्भागवत गीता जयंती

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 38 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सोमवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वा धान में मोक्षदा एकादशी एवं श्रीमद्भागवत गीता जयंती मनाई गई। मां गंगा एवं श्रीमद् भागवत गीता की पुस्तक की पूजा अर्चना की गई, उपस्थित लोगों ने श्रीमद ्भागवत गीता की पुस्तक को अपने घर पर रखने और उसके अनुसरण करने की शपथ ली। वरिष्ठ पुरोहित व संस्था के सचिव पण्डित जितेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के पढ़ने और सुनने से मोक्ष की प्राप्त होती है लोगों का अहंकार, काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या, द्वेष मनमुटाव का त्याग होता है और झूठ बोलने की की शक्ति क्षीण हो जाती है। कोई विवाद नहीं करता है इसलिए न्यायालय में अन्य संवैधानिक पदों में श्रीमद् भागवत गीता की शपथ दिलाई जाती है उक्त अवसर पर डाक्टर जंग बहादुर, राजेश त्रिपाठी, मोहित यादव, अरविंद कुमार, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, शिवराज सैनी, धीरज कुमार आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

आग का तांडव, लाखों का माल राख में तब्दील, फायर ब्रिगेड की घंटों की मशक्कत के बाद काबू हुई आग

(अवधेश […]
👉