(मो0 रिजवान) प्रयाग राज। प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे का 862 दिन तथा 400ः फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे आमरण अनशन का 87 वां दिन छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में जारी है। अनशन स्थल से जाकर कुलपति दफ्तर पर छात्रों ने धरना दिया और कुलानु शासक द्वारा छात्रों को मां बहन को गाली गलौज देने के कारण उन्हें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पद से तत्काल हटाने की छात्रों ने मांग उठाई।
छात्र नेता जय सम्राट ने कहा इलाहाबाद विश्व विद्यालय के कुलानुशासक प्रो. हर्ष कुमार और नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर अतुल नारायण सिंह द्वारा छात्रों को मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जिससे विश्व- विद्यालय के छात्रों में व्यापक आक्रोश है कुलपति महोदया से निवेदन है कि दोनों शिक्षकों को तत्काल पद मुक्त करके सीएमओ प्रयागराज को पत्र लिखकर एक कमेटी गठित कर आकर तुरंत इनकी मानसिक दशा की जांच कराई जाए क्योंकि इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। किसी बड़ी अनहोनी से पहले इनको तुरंत कुला- नुशासक पद से हटाया जाए क्योंकि यह दोनों लोग शिक्षक की महान परंपरा को तार- तार कर रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पत्र लिखकर इसकी जांच कराकर इनको विश्व विद्यालय से बाहर किया जाए। इसकी प्रतिलिपि मह ामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, शिक्षा मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानवाधिकार आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग भेजी गई है। इस मौके पर छात्र नेता प्रियांशु विद्रोही, हरेंद्र यादव, मुबाशिर हारून, राहुल पटेल, अभिषेक बघवा, सत्यम कुशवाहा, अमित पाण्डेय रफ्तार, आदर्श भदौरिया, आनंद सांसद, प्रियांशु यादव, त्रयंमबक नाथ, प्रियांशु विद्रोही, गौरव गोड, हितेंद्र पटेल, निखिल यादव, मो. अशफाक, मनीष कुमार, सूर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की अनशन कारियों ने उठाई मांग

Read Time2 Minute, 55 Second