(मनीष कुमार प्रजापति) लालगंज रायबरेली। खेलो इण्डिया की वुशू नेशनल चैंपियनशिप के लिए बैसवारे की माही यादव रवाना। 27 मार्च से 31 मार्च तक जम्मू के इंडोर हाल भगवती नगर में खेलो इण्डिया तथा वूशु एसोसिएशन आफ इण्डिया के सययुक्त तत्वाधान में सब जूनियर बालिका वूशु नेशनल चैंपियनशिप का आयोजित होना है जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम से एमसीएफ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बाल्हेमऊ ऐहार की माही यादव अपनी कोच डिम्पी तिवारी के साथ रवाना हुई रवाना होने से पूर्व कस्बे के डा0 रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सभी साथी खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। रायबरेली वूशु एसोसिएशन की सचिव पूनम यादव ने जानकारी में बताया की माही यादव का चयन झारखंड के राची शहर में 17 से 20 नवम्बर आयोजित वेस्ट जोन की वूशु चैंपियनशिप में 27 किलो ग्राम भार वर्ग में हुआ था। यह बहुत ही अच्छी खिलाड़ी है हमे आशा है यह उत्तर प्रदेश को पदक जरूर देंगी।
इस चैंपियनशिप में कामयाबी के लिए माही के पिता राजेश यादव, माता संगीता यादव, अताउररहमान, संतलाल, चंद्रप्रकाश तिवारी, चंदर, महताब आलम, अखण्ड दीप सोनकर, सलमान खान, मुकेश कुमार, बृजेश त्रिपाठी अनुभव मिश्रा आदि ने शुभ कामनाएं दीं।
27 मार्च से 31 मार्च तक जम्मू के इंडोर हाल भगवती नगर में वूशु नेशनल चैंपियनशिप आयोजित

Read Time1 Minute, 56 Second