(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश की योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि 15 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएगी 15 नवंबर बीत गया सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो समय सीमा को बढ़ाते हुए 30 नवंबर तक सड़के गड्ढा मुक्त होने की बात कही गई थी 30 नवंबर भी बीत गया परंतु अभी तक सड़के गड्ढे मुक्त नहीं हुई हैं ग्रामीण क्षेत्रों को छोड़िए शहरी क्षेत्रों की सड़कें उधड़ी हुई है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की बात कही थी परंतु पीडब्ल्यूडी अधिकारी सरकार के अरमानों पर पानी फेर रहे हैं कागजों में 94 प्रतिशत सड़के गड्ढा मुक्त होने की बात पीडब्ल्यूडी कर रहा है परंतु हकीकत कुछ और बयां कर रही हैं लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के सवैया हसन, छीटू सिंह का पुरवा, मनी का पुरवा, ऊंचाहार तहसील, सवैया धनी आदि जगहों की उधड़ी हुई सड़कें हकीकत बयां कर रही हैं। इसी तरह ग्रामीण अंचल की बहुत सी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है इन्हीं गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं वही अधिकारी अभियंता पीडब्ल्यूडी का दावा है कि जनपद की 94 फीसदी से ज्यादा सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया गया है जो भी सड़के बची हैं उन पर भी जल्द ही पैचिंग का काम कराया जाएगा।
बीत गया 30 नवंबर गड्ढा मुक्त नहीं हुई रायबरेली जिले की सड़कें
Read Time1 Minute, 52 Second