MCD elections: केजरीवाल के बाद BJP का ऐलान, जहां झुग्गी वहां मकान बनाने की योजना, 50 लाख नागरिकों को होगा लाभ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 42 Second
हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। केंद्र सरकार निरंतर गरीबों के लिए कार्य कर रही है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार कई बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा की ओर से बड़ा ऐलान किया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में भाजपा की ओर से एमसीडी चुनाव से पहले कई बड़े दावे किए हैं। आपको बता दें कि इस दौरान भाजपा के दिल्ली के सभी सांसद भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में हरदीप पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3 हजार से अधिक फ्लैट्स की चाबी सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है, जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। केंद्र सरकार निरंतर गरीबों के लिए कार्य कर रही है।

केद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली की आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार 1.67 करोड़ मानी गई थी। अब जब अगली जनगणना होगी तो दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक ही होगी। उन्होंने कहा कि जो हमारी स्किम्स अभी लागू हैं, जहां ‘झुग्गी वहां मकान’ के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे। हमने मैनिफेस्टो में भी कुछ फिगर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो अनियमित कॉलोनी हैं, उनमें ‘पीएम उदय’ योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा। लैंड पूलिंग योजना के अंतर्गत 75 लाख लाभार्थी होंगे। दिल्ली की 2 करोड़ आबादी में से 1 करोड़ 35 लाख नागरिक री-डेवलपमेंट का लाभ उठाएंगे। भाजपा नेता ने कहा कि इस समय दिल्ली में 675 कलस्टर्स हैं। इसमें से 376 कलस्टर्स या 172 हजार हाउस होल्ड्स, डीडीए और केंद्र सरकार की भूमि पर हैं। इसमें से हमने 210 में काम पूरा कर लिया है। लोगों से फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने भी बड़ा दावा करते हुए कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) यहां नगर निगम की सत्ता में आती है तो ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ को सशक्त बनाया जाएगा और उन्हें मिनी पार्षदों का दर्जा दिया जाएगा। दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच एमसीडी चुनाव में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। एमसीडी का चुनाव 4 दिसंबर को होगा जबकि नतीजे 7 को आएंगे।

Next Post

The Kashmir Files | द कश्मीर फाइल्स पर जूरी की टिप्पणी पर इजरायली राजनयिक ने मांगी माफी, अनुपम खेर को स्टेज पर बुला कर बोली ये बात

Nov […]
👉