(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मवेशी हांकने गया किशोर बड़े भाई की डांट से क्षुब्ध होकर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़ित भाई ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। दर- असल मामला क्षेत्र के गाँव पनवारी मजरे दौलतपुर का है, जहाँ गाँव निवासी अर्जुन प्रसाद का 17 वर्षीय भाई सहदेव सोमवार की रात मवेशियों को हांकने गया था, वापस लौटने पर अर्जुन ने उसे डांट दिया, जिसके बाद वो बताते हैं कि घर से लापता हो गया, रात भर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसके बाद भी पता नहीं चल पाया, जिसके बाद मंगलवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर अर्जुन ने भाई के गुमशुदा होने की तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है, उसके खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है।
बड़े भाई की डांट से नाराज किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता
Read Time1 Minute, 21 Second