मा0 मत्स्य मंत्री ने रिवर रैंचिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा नदी में एक लाख मछलियों के बच्चे डाले

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 18 Second

(वी के तिवारी) राय बरेली। उत्तर प्रदेश के मा0 मत्स्य मंत्री श्री संजय कुमार निषाद ने तहसील डलमऊ के रानी शिवाला घाट पर प्रद्दानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत नदियों में मत्स्य संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए रिवर रैचिंग कार्यक्रम के अन्तर्गत शिवाला घाट पर गंगा पूजा एवं आरती के साथ गंगा नदी में मेजर कार्प प्रजाति के मछलियों के एक लाख बच्चे डाले गये। आयोजित कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने 25 मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड, 04 मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उप निदेशक लखनऊ मण्डल लखनऊ अंजना वर्मा, उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा, अद्दि शासी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ आरती श्रीवास्तव, सहायक निदेशक मत्स्य सुनीता वर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत डलमऊ बृजेशदत्त गौड, प्रमुख, क्षेत्र पंचायत डलमऊ शिवराम रावत, चरखण्डी, बीना निषाद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी की उपस्थिति में मछलियों के बच्चे गंगा नदी में संचित/प्रवाहित किये गये। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मत्स्य श्रीमती सुनीता वर्मा ने बताया कि नदियों में मत्स्य संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल पूरे प्रदेश में शुरू की है, जिसके तहत जनपद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम से मत्स्य संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन बनाने के साथ ही नदियों के किनारे निवास करने वाले मछुवा समुदाय के लिये रोजगार का उत्कृष्ट साधन उपलब्ध होगा एवं मछली पालन को लेकर नदियों की होने वाली नीलामी से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। सहायक निदेशक मत्स्य ने जन-जागरूकता गोष्ठी में मौजूद लोगों को मत्स्य अंगुलिका रिवर रैचिंग के बारे में जानकारी दी एवं विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्होंने गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी गंगा नदी को स्वच्छ बनाये रखने के लिए अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

Next Post

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोग पंजीकरण करायें -डीएम

(अरविन्द […]
👉