(गुनेश राय) श्रावस्ती। गौतम बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती रात्रि निवास के उपरांत आकस्मिक निरीक्षण करने चैधरी राम बिहारी बुद्धा इंटर कालेज श्रावस्ती पहुँचे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय का रसायन, भौतिक, व जीव विज्ञान का लैब देखा तथा क्लासरूम भी देखा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में तथा कक्ष रूम में साफ सफाई व्यवस्थित न पाए जाने पर प्रधानाचार्य मुन्ना लाल यादव को साफ सफाई करने के लिए आगाह किया। साथ ही उन्होंने मिड डे मील भी देखा और टेस्ट कर गुणवत्ता की भी परख की, जो संतोष जनक पाया गया।
कक्ष में भी साफ-सफाई ढंग से न होने के कारण सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड के बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने क्लास रूम में यथा शीघ्र साफ सफाई करने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया।
वही छात्र -छात्राओं से उन्होंने कहा कि मन लगाकर सभी लोग पढ़ाई करें क्योंकि कठिन परिश्रम से ही वे मन चाहा मुकाम हासिल कर सकते है। तदोपरांत माननीय सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचे।
कठिन परिश्रम से ही हासिल हो सकता है मुकाम -चै0 राम बिहारी

Read Time1 Minute, 47 Second